एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को लेकर 2 मई को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कथारा क्षेत्र द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा की गई। समारोह में महाप्रबंधक तथा अन्य गणमान्य जनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करनेवाले क्षेत्र के 20 कामगारों को सम्मानित किया। साथ हीं महाप्रबंधक द्वारा सभागार में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों के साथ बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों से चयनित 20 कर्मठ कामगारों को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, पारितोषिक एवं पुष्पमाला प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन क्षेत्र के प्रबंधक (सीडी) चंदन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कथारा कोलियरी के शॉवेल ऑपरेटर विजय नोनिया, जारंगडीह के शॉवेल ऑपरेटर नरेश राम, गोविंदपुर ओसीपी के शॉवेल ऑपरेटर तीरथ प्रसाद, कथारा ओसीपी के डम्पर ऑपरेटर जीतन कमार, कथारा ओसीपी के डम्पर ऑपरेटर भुनेश्वर गोप, जारंगडीह के डम्पर ऑपरेटर जब्बीर हुसैन, डम्पर ऑपरेटर मो. अयूब, गोविंदपुर ओसीपी के डम्पर ऑपरेटर उत्तम कुमार सिन्हा होलकर, डम्पर ऑपरेटर रामदयाल महतो, कथारा ओसीपी के ड्रिल ऑपरेटर जितेन्द्र नोनिया, जारंगडीह के ड्रिल ऑपरेटर बैजनाथ मंडल, गोविंदपुर ओसीपी के ड्रिल ऑपरेटर मथुरा गोप, कथारा ओसीपी के डोजर ऑपरेटर शिवबचन , जारंगडीह के डोजर ऑपरेटर मुंद्रिका महतो, गोविंदपुर ओसीपी के डोजर ऑपरेटर सवना महतो, गोविंदपुर ओसीपी के पे-लोडर ऑपरेटर मो. सिद्दीक अंसारी, स्वांग वाशरी के कैटेगरी पांच मजदूर बेस्ट ऑपरेटर नरेश नोनिया, बेस्ट फिटर कैटेगरी छह हीरालाल प्रजापति, कथारा वाशरी के एचएमएस में कार्यरत फिटर कैटेगरी छह जब्बीर हुसैन, रॉ कोल सेक्शन के कैटेगरी थ्री ऑपरेटर मो. मुस्तकीम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के बाद कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात चयनित श्रमिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उन कर्मवीरों को नमन करने का, जिनके श्रम, अनुशासन और समर्पण से कोयला उद्योग गतिशील रहता है। उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र की सफलता का मूल आधार हमारे श्रमिक हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा से कार्य करते हैं। ऐसे आयोजन कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और कार्यस्थल पर प्रेरणा का वातावरण निर्मित करते हैं।
उन्होंने सीसीएल स्तर पर उपरोक्त श्रमिकों के नाम भेजे जाने पर भी सम्मान के लिए चयनित नहीं होने पर उक्त समारोह करने की बात कही तथा कहा कि यह खुशी की बात है कि क्षेत्र के स्वांग वाशरी ने सीसीएल स्तर पर बेस्ट वाशरी का पुरस्कार प्राप्त किया है। समारोह में सभी विभागाध्यक्षों, परियोजना पदाधिकारियों, प्रबंधकों, एसीसी सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों को जलपान एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया तथा अन्य कर्मचारियों के बीच लड्डू वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जीएम संजय कुमार ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह तथा उनकी स्वयं की भी क्षेत्र का उत्पादन बढ़ाने की मृग तृष्णा रही है। यह क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक भी है। कहा कि यह आयोजन न केवल श्रमिकों का उत्साहवर्धन था, बल्कि सीसीएल द्वारा श्रमिक हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने का एक सशक्त उदाहरण भी है। बैठक में विभिन्न परियोजना के पीओ, विभागाध्यक्ष, एसीसी सदस्य गण उपस्थित थे।
71 total views, 2 views today