विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया थाना में नए थाना प्रभारी ने एक मई को अपना पदभार संभाल लिया है। नये थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने की बात कही।
जानकारी के अनुसार गोमिया थाना में नए थाना प्रभारी रवि कुमार ने एक मई को पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने की होगी। उन्होंने कहा कि गोमिया पुलिस हर वक्त थाना क्षेत्र के रहिवासियों के लिए तत्परता से खड़ी रहेगी।
यहां के रहिवासी बिना किसी भय के उनके पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर उनकी नजर बनी रहेगी। किसी भी तरह से शांति भंग करने पर उन्होंने बिना भेदभाव दोषियों पर कड़ी कार्यवायी करने की बात कही है।
293 total views, 18 views today