एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोल वाशरी को इस वर्ष बेस्ट वाशरी एवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार मई दिवस के अवसर पर एक मई को झारखंड की राजधानी रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में स्वांग वाशरी प्रबंधन को दिया जाएगा।
उक्त जानकारी स्वांग वाशरी के उप प्रबंधक (सीपी) सह प्रभारी परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार ने 30 अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया की यह अवार्ड सीसीएल के तमाम कोल वाशरी द्वारा एक साल का उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता तथा व्यवस्था में बेहतर प्रदर्शन को लेकर उक्त अवार्ड के लिए स्वांग कोल वाशरी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वांग वाशरी पिछले वर्ष की तुलना में ओवरऑल परफॉर्मेंस में 50 प्रतिशत से अधिक का सुधार किया है। आने वाले समय में उन्होंने संभावता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वाशरी और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।
बेस्ट अवार्ड के लिए चयन होने पर उन्होंने परियोजना के तमाम अधिकारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं, कामगारों, स्टॉक होल्डरों आदि को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा परियोजना पदाधिकारी वी. मोहन बाबू के दिशा निर्देश पर ही संभव हो पाया है। मौके पर पीओ के निजी सहायक मो. सिकंदर, सहायक प्रबंधक अमन भूषण, वित्त प्रबंधक रविंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार वर्मा, निजामुद्दीन, विनोद कुमार, शरीफ अहमद, रोशन लाल रवि, सूर्य प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
61 total views, 61 views today