रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में उच्च माध्यमिक विद्यालय चिलगड्डा के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र यादव के सम्मान में 30 अप्रैल को भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि, पूर्व प्राध्यापक यादव ने इस विद्यालय में लगभग 19 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दीं और इस दौरान विद्यालय की प्रगति में अहम भूमिका निभाई। विदाई समारोह की अध्यक्षता सह-शिक्षा संकुल समन्वयक संतोष कुमार ने की। इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने यादव के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।
इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ महतो ने यादव के कार्यो की जमकर प्रशंसा की। वही जरिडीह प्रखंड अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार नायक ने कहा कि यादव के कार्यकाल में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। स्कूल में कैसे बच्चों को मधुर वाणी से बोला जाए, शिक्षा का कैसे विस्तार हो उनका अनुभव हमेशा मिलता रहा। आज हम सब को उनकी कमी खल रहा है। इसलिए उनसे आग्रह है कि समय-समय पर स्कूल जाकर बच्चों को, हम सभी को मार्गदर्शन देने का काम करें।
वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार महतो ने कहा कि यादव के कार्यकाल में विद्यालय ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की, जिनमें शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और छात्र संख्या में वृद्धि प्रमुख रही। कहा कि उन्होंने सदैव छात्रों के हित में कार्य किया और विद्यालय परिवार के बीच एक प्रेरणा स्रोत बने रहे। मौक़े पर भीम प्रसाद, अघणु महतो आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन अत्यंत भावुक वातावरण में हुआ, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और शिक्षक साथियों द्वारा भावनात्मक उद्गार भी शामिल थे। विद्यालय परिवार की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।
93 total views, 93 views today