ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट दो नंबर के समीप 30 अप्रैल को एक टेंपो क्रमांक JH01FL/1350 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
बताया जाता है कि टेंपो सवार पेटरवार प्रखंड के हद में बालूडीह रहिवासी 45 वर्षिया मंगरी देवी एवं 65 वर्षीय थूरा तुरी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर मंगरी देवी को जनरल अस्पताल बोकारो रेफर कर दिए। वहीं थूरा तुरी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
बताते चले कि दुर्घटनाग्रस्त टेंपो तेनुघाट से गोमिया जा रही थी, रास्ते में दो नंबर पीपल पेड़ के समीप संतुलन बिगड़ने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टेंपो को अपने कब्जे में लेकर थाना प्रभारी थाना ले गए।
46 total views, 3 views today