प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में के पेटरवार अंचल के अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन के 30 अप्रैल को विभागीय प्रावधानुसार सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें कई उपहार देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
बता दें कि, प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन ने यहां 19 नवंबर 1994 को योगदान दिया था। उन्होंने तीस वर्ष चार माह तक लगातार इस विद्यालय में सेवा दिया है। पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, कन्या विद्यालय के सहायक शिक्षक निर्मल मिश्रा, ओवन मिश्रा, सविता देवी, पूर्व के स्थानांतरित शिक्षक रामदुलाल रविदास, कालीचरण रविदास, परसुराम महतो, अंगवाली मध्य विद्यालय के पूर्व एचएम राधेकृष्ण रजवार, आदि।
सहायक शिक्षक शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, खेडो स्कूल के राजेंद्र कपरदार, उच्च विद्यालय के एचएम निभा आयिंद, गाभरमोचरो के विवेक मिश्रा सहित कई अन्य शिक्षकों ने सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक एवं मौके पर उपस्थित उनकी पत्नी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत एचएम ने भी अपनी ओर से उपस्थित शिक्षकों को ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों के निर्वाहन करते रहने की मंत्रना दी।
146 total views, 1 views today