सेवानिवृत्ति एक व्यवहारिक प्रक्रिया है-के. एस. गैवाल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में 30 अप्रैल को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त 8 कामगारों को अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रतीक सम्मान के साथ शॉल ओढ़ाकर विदाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक(खनन) के. एस. गैवाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक व्यवहारिक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को एक दिन गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कामगारों की मेहनत के बल पर ही आज कोल इंडिया इस मुकाम तक पहुंचा है। कोल इंडिया परिवार हमेशा अपने मजदूरों के साथ खड़ा रहा है। कहा कि कामगारों को रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य के लिए सुरक्षित धनराशि रखनी चाहिए।
मौके पर विभागाध्यक्ष पीएंडपी एस के झा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह व रमेश कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा और सुजाता कुमारी, यूनियन प्रतिनिधि आभाष चंद्र गांगुली, दिलीप मारिक, सुशील सिंह, विजय भोई आदि उपस्थित थे।
37 total views, 37 views today