गडकरी खान के नाले की सुरक्षा दीवार ढही

संवाददाता/ मुंबई। रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान वाशीनाका (Vashinaka) के गडकरी खान (Gadkari khan) स्थित प्रयाग नगर के सामने बने नाले की सुरक्षा दीवार भरभरा कर ढह गई। सुरक्षा दीवार गिरने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस नाले से बीएआरसी की पहाड़ियों के पानी की निकासी होती है। स्थानीय लोग असमंजस में है कि इसकी शिकायत मनपा में किया जाए या जिलाधिकारी से?

चूंकि बीएआरसी मुंबई के आति संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है।
गौरतलब है कि रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान गडकरी खान में नाले की सुरक्षा दीवार के गिरने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षा दीवार से सटे खाली स्थानों पर स्थानीय लोग अपनी मोटरसायकल व अन्य वाहन खड़ी करते थे। इस सबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अणुशक्तिनगर विधानसभा के सचिव बाबू जाधव पशोपेश में हैं कि इसकी शिकायत मनपा में किया जाए या कलेक्टर अथवा एमएमआरडीए को दी जाए। जाधव के अनुसार सुरक्षा दीवार गिरने के बाद अलग-अलग विभागों के आधिकारी आए लेकिन किसी ने यह नहीं बताया की इसकी शिकायत किससे की जाए। अब यहां सवाल यह उठने लगा है कि बीएआरसी की सुरक्षा दीवार से सटे इस नाले की सुरक्षा दीवार की शिकायत मनपा से की जाए या कलेक्टर से?

 743 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *