विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग पर 30 अप्रैल की दोपहर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर एवं मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर थाने ले गयी।
जानकारी के अनुसार गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ तथा रेस्ट हाउस के बीच 30 अप्रैल को तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर क्रमांक WB14BC/7117 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक JH09BC/0486 में सीधी टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार राकेश केवट एवं सवार किशोर केवट घायल हो गए। आसपास के रहिवासियों ने दोनों को इलाज के लिए स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के चेलियाटांड़ रहिवासी राकेश केवट एवं किशोर केवट अपनी बहन की विवाह समारोह में शामिल होने दुग्दा जा रहे थे। इस दौरान हजारी मोड़ पहुंचने से पहले उनकी बाइक की सीधी टक्कर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर गोमिया थाना की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
89 total views, 89 views today