कथारा क्षेत्र का दौरा कर सीएमडी ने अधिकारियों को दिया उत्पादन बढ़ाने का निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नीलेंदु कुमार सिंह 30 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कथारा पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम कथारा कोलियरी का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को उत्पादन गति बढ़ाने पर जोर दिया।

जानकारी के अनुसार सीएमडी सिंह कथारा कोलियरी वी-पॉइंट पहुंचकर परियोजना के आउटसोर्सिंग तथा विभागीय स्तर पर किए जा रहे उत्पादन, हॉल रोड की स्थिति, हाई ग्रेडियंट तथा गुणवत्ता पर जोड़ दिया। यहां उन्होंने उपस्थित क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा से उत्पादन की जानकारी ली।

सीएमडी को बताया गया कि परियोजना स्तर पर प्रतिदिन ढाई से तीन हजार टन औसत कोयला उत्पादन किया जा रहा है। इस पर सीएमडी भड़क गए और पीओ तथा जीएम को आउटसोर्सिंग से उत्पादन बढ़ाते हुए प्रतिदिन औसत उत्पादन साढ़े आठ हजार टन करने का निर्देश दिया। जब इस बाबत परियोजना पदाधिकारी ने आउटसोर्सिंग के एमओयू का हवाला देते हुए कहा कि उत्पादन बढ़ाने में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा असमर्थता व्यक्त की जा रही है तो सीएमडी और बुरी तरह भड़क गए और कहा कि कंपनी पीओ तथा जीएम को इसी कार्य के लिए रखा है कि मौके का लाभ उठाते हुए आप कंपनी हित में काम करें।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मानसून पूर्व ढाई लाख टन कोयला जो खदान की निचली सतह पर एक्सपोज है उसे निकालने की जरूरत है। साथ ही खदान की ग्रेडियन की स्थिति देखकर उन्होंने इसे स्लोप करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विभागीय स्तर पर भी उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए कंपनी मुख्यालय से नये मशीनरी देने को तैयार है, बशर्ते विभागीय स्तर से मशीनों की आवश्यकता को दर्शाना है।

इसके अलावा सीएमडी ने अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति सुधारने की नसीहत दी तथा कहा कि आप जितना बेहतर करेंगे कंपनी में आपकी छवि उतनी ही अच्छी बनेगी।
भूमि उपलब्धता को लेकर सीएमडी सिंह ने विभागीय स्तर पर प्रयास तेज करने का जीएम को निर्देश दिया। परियोजना स्तर पर सीएमडी को आश्वस्त किया गया कि कंपनी स्तर पर चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कथारा कोलियरी को 14 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है, जिसे स्थानीय स्तर पर 19 लाख टन किया जाएगा। उन्होंने परियोजना में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने को लेकर विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार को 21 दिन की मोहलत दी। साथ ही खदान का बेंचिंग सिस्टम को ठीक करने का भी निर्देश दिया।

मौके पर जीएम और पीओ के अलावा महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, राहुल कुमार सिंह, गुरुप्रसाद मंडल, अनीश कुमार दिवाकर, अवनीश कुमार सहित अन्य दर्जनों अधिकारी गण मौजूद थे।
इससे पूर्व सर्वप्रथम सीएमडी के कथारा कोलियरी पहुंचने पर परियोजना पदाधिकारी सिन्हा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि दोपहर सीएमडी अतिथि भवन पहुंचकर भोजन कर सीधे बगैर मीडिया से बात किए निकल गये।

 36 total views,  36 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *