एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी में 30 अप्रैल को भाकपा माले बघौनी शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आसिफ होदा ने की।
बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि न सिर्फ चुनाव में बल्कि सालों भर जन समस्याओं को लेकर माले कार्यकर्ता जनता के बीच रहते हैं। जनता की समस्यायों को लेकर संघर्ष के माध्यम से सरकारी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं।
कहा कि भाकपा माले अपराधी, दलाल, ठेकेदार, विचौलिया के लूट-खसोट एवं गरीबों की हकमारी के खिलाफ आंदोलन चलाकर जनहितैषी मुद्दे को लागू कराती है। कहा कि आज आवास योजना, मनरेगा, दाखिल- खारिज, एलपीसी, परिमार्जन, रैयतीकरण, जलापूर्ति, अनाज आपूर्ति आदि योजनाओं में भयंकर लूट-खसोट व्याप्त है। भाकपा माले अपने एवं अपने जन संगठनों को मजबूत कर निर्णायक आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।
बैठक में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रहीमाबाद वार्ड 2 स्थित जलमिनार की गड़बड़ी ठीक कर जलापूर्ति शुरू करने समेत संपूर्ण ताजपुर नगर व् प्रखंड में सुचारू रूप से पेय जलापूर्ति करने की मांग की। खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक मई को बहादुर नगर में 10 बजे से मजदूर दिवस मनाने की जानकारी देते हुए इसमें भाग लेकर सफल बनाने की अपील मजदूरों से की। बैठक में मो. रहमान, वाहीद होदा, वसीम सरवर समेत उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
21 total views, 4 views today