विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। रहिवासियों के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर 29 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन पंचायत के मुखिया ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी व् दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में ढेंढे गांव में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र होसिर पश्चिमी पंचायत का उद्घाटन पंचायत की मुखिया पार्वती देवी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ बलराम मुखी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फैसिलिटी हेल्थ मैनेजर रवि कांत पटेल, सीएचओ रिंकी कुमारी, एएनएम नमिता कुमारी, बीटीएम मो. तौफीक आलम, प्रखंड लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन के पश्चात मुखिया ने केन्द्र का निरीक्षण भी किया। साथ हीं समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केन्द्र के खुलने से रहिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। कहा कि झारखंड सरकार को गरीब, किसान और मजदूरों की चिंता है, जिसका लाभ सभी मिल जुलकर उठाएं।
ग्रामीण इलाकों में उप स्वास्थ्य केंद्र का होना ज़रूरी है, जहां रोगियों का मुफ्त इलाज होगा। कहा कि सरकार द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। वही उन्होंने केन्द्र में कार्यरत सभी कर्मियों को हिदायत दिया और कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी ईमानदारी पूर्वक सेवा दें, ताकि मरीजों का इलाज ठीक ढंग से हो सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ बलराम मुखी ने शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक सभी अपना काम करें। मौके पर उपरोक्त के अलावा दर्जनों गणमान्य एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदि मौजूद रहे।
62 total views, 62 views today