कथारा क्षेत्र में विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 28 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन ने कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य की अहमियत को पुनः उजागर किया और कोल इंडिया लिमिटेड की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूती प्रदान की।

महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि इस वर्ष का विषय डिजिटलीकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य न केवल वर्तमान समय की आवश्यकता को दर्शाता है, बल्कि हमें भविष्य के प्रति भी सचेत करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके पश्चात कोल इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट गीत के माध्यम से सभी उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच जोश और एकजुटता का संचार किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों तथा कामगारों को सुरक्षा की शपथ दिलाया गया। जिसमें जीएम संजय कुमार ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाया। यहां विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद ने कोल इंडिया अध्यक्ष का संदेश पढ़कर कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि आज तकनीक यथा ड्रोन, रोबोट, IoT सेंसर, वर्चुअल रियलिटी ट्रेनिंग और एआई आधारित सुरक्षा मॉनिटरिंग हमारे हाथों में एक अद्भुत शक्ति सौंप रही है। कोल इंडिया लिमिटेड ने डीजी कोल प्रोजेक्ट के माध्यम से ड्रोन सर्वेक्षण शुरू किए हैं, जिससे खतरनाक क्षेत्रों में मानवीय जोखिम घटा है। उन्होंने कहा कि एचइएमएम पर लगाए गए स्मार्ट सेंसर ने मशीन विफलता से पहले ही सतर्क कर दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया है।

सुरक्षात्मक उपकरण जैसे ‘सुरक्षा कवच ने हमारी आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि वीआर आधारित ट्रेनिंग ने कर्मचारियों को जोखिम-मुक्त वातावरण में सुरक्षित प्रैक्टिस करने का अवसर दिया है। यह बदलाव केवल प्रौद्योगिकी का चमत्कार नहीं, बल्कि हमारी उस सोच का परिणाम है जो प्रत्येक जीवन को अनमोल मानती है।

कार्यक्रम का समापन प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया, जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ाने का आह्वान किया। उक्त आयोजन में उपरोक्त के अलावा विभागाध्यक्ष अर्जुन कुमार प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, डॉ एम एन राम, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी शिवजी पाठक, जे पी शुक्ला, अज्जू राम, निरंजन विश्वकर्मा, नरेश दास, महिला कर्मी पिंकी नाहक, देवकी देवी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

 46 total views,  46 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *