विस्थापितों पर दर्ज प्राथमिकी को किया सरकार से वापस लेने की मांग
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के दौरान हुई प्रेम महतो की मौत की सीबीआई जांच की माँग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 28 अप्रैल को राँची में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में विगत 3 मार्च के हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज के दौरान प्रेम महतो की हुई मृत्यु की सीबीआई से जाँच कराने, आंदोलनकारियों पर दर्ज प्राथमिकी को राज्य सरकार से वापस लेने, सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सेल में स्थायी नियोजन देने, राज्य में निकाय चुनाव शीघ्र करवाने एवं राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर बोकारो में उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना करने की मांग शामिल है।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने बोकारो में हुई लाठीचार्ज और प्लांट बंदी के दौरान हुई घटना के सभी पहलुओं से राज्यपाल को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इसके अलावे उन्होंने राज्यपाल से बोकारो सिटी कॉलेज और चास कॉलेज में आधारभूत संरचना का नए सीरे से विकास करने, सिटी कॉलेज, चास कॉलेज सहित राज्य के सभी प्रमुख कॉलेजों में छात्रों के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण प्रारम्भ करवाने, विश्वविद्यालयों में लम्बित छात्रसंघ चुनाव को पुनः प्रारम्भ करवाने, ऐफिलिएटेड कॉलेजों को सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि की वर्तमान परिस्थिति के अनुसार समिक्षा कर बढ़ाने, कॉलेजों में प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों की बहाली कर कमी को दूर करने, बोकारो में सेक्टर 3 स्थित महिला कॉलेज को सरकारी करने आदि की माँग की।
राज्यपाल ने प्रेम महतो की मौत मामले का उच्च स्तरीय जाँच कराने के साथ-साथ उपरोक्त अन्य माँगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रतिनिधिमंडल में बोकारो जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री अरविन्द राय, नगर युवा मोर्चा महामंत्री लालबाबू, करण गोराई, चंद्रप्रकाश आदि शामिल थे।
46 total views, 46 views today