प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के सेवानिवृत प्राचार्या उषा राय पर कार्यवायी की मांग को लेकर संयुक्त रूप सें पीड़ित शिक्षकों का एक समूह सेल गुवा कार्मिक महाप्रबंधक अर्नव डे से भेंट की। पीड़ित शिक्षकों ने महाप्रबंधक को अपने – अपने कष्टों से उन्हें अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर लगभग एक दर्जन पीड़ित शिक्षकों ने बताया कि सेवानिवृत प्राचार्य सेवानिवृति के उपरांत जमशेदपुर जाने के बाद विद्यालय के विधि व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। विद्यालय के सुपरवाईजरी हेड को निर्देश दे अपने एक खास शिक्षिका को वरीय कक्षा में अंग्रेजी अध्यापन के लिए कक्षा देने के लिए दबाब बना रही है।
जबकि वरीय कक्षा में वर्तमान में अंग्रेजी पढ़ा रही शिक्षिका द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। वे अध्यापन कर रहे अपने अपने कक्षाओं को छोड़ना नही चाहती है। बढ़ते मामलों व विवादों के तहत कार्यरत दो शिक्षिकाओं में रंजिस, मारपीट व असंतोष की स्थिति बनती जा रही है, जिससे विद्यालय का अनुशासन भंग होने की आशंका है।
महाप्रबंधक को बताया गया कि कुछ शिक्षिकाओं ने विद्यालय के वाचनालय से पुस्तकों से पन्ने फाड़े जाने व पुस्तकों की चोरी का आरोप की लिखित शिकायत सेल प्रबंधन के समक्ष दर्ज की है। बरहाल डीएवी गुवा में शिक्षकों का दो गुट आमने-सामने बंटा दिख रहा है। शिक्षकों ने उक्त मसले का हल के लिए सेल गुवा प्रबंधन से हस्तक्षेप की मांग की है। सच्चाई यह भी है डीएवी पब्लिक गुवा की सेवानिवृत प्राचार्या के शिक्षण प्रणाली में अव्यवस्था के कारण क्षेत्र के अभिभावकों तथा स्थानीय रहिवासियों में असंतोष व नाराजगी की स्थिति शुरू से बनी हुई है।
48 total views, 9 views today