शिवसेना नेता के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज

भूमिगत नेता को सरगर्मी से तलाश रही है पुलिस

मुंबई। आरसीएफ पुलिस ने महिला की शिकायत पर शिवसेना की शिव वाहतूक सेना के महाराष्ट्र राज्य प्रदेश अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला को पार्टी में पद दिलाने के बाद पार्टी का काम के बहाने दुष्कर्म करने की कोशिश नाकाम। लेकिन महिला द्वारा विरोध करने पर अंडरवर्ल्ड में दोस्ती होने के नाम पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया करता था। महेश्वरी की उत्पीड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव वाहतूक सेना की महाराष्ट्र प्रदेश सचिव सिमरन (काल्पनिक नाम) ने लिखित शिकायत की थी। इस मामले को ट्रॉम्बे डिवीज़न के एसीपी श्रीकांत देसाई और आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सोपन भिकाजी निगोठ ने गंभीरता से लिया। इसके साथ ही उन्होंने आरसीएफ पुलिस स्टेशन की तेज तर्रार अधिकारी पीएसआई नुतन पाटील को आगे के जांच की जिम्मेदारी दी। सिमरन की लिखित शिकायत व जांच के बाद पीएसआई पाटील ने शिवसेना के शिव वाहतूक सेना के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी (52) के खिलाफ विनयभंग, धमकी देने आदि का मामला दर्ज किया।

पार्टी में पद दिलाकर दुष्कर्म की कोशिश नाकाम

चेंबूरनाका में रहने वाली 34 वर्षीय सिमरन (काल्पनिक नाम) नामक महिला के बयान के अनुसार उसकी पहचान लगभग तीन वर्ष पूर्व पार्टी के काम से आने जाने के दौरान हुई थी। इस बीच दीपक माहेश्वरी शिव वाहतूक सेना का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसके बाद उसने अपना कार्यालय चेंबूर में बनाया। बताया जाता है कि इसी दौरान दीपक ने सिमरन को पार्टी में जोड़ने के लिए मई 2019 में शिव वाहतूक सेना का महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बना दिया। इसके बाद किसी ना किसी बहाने कार्यालय में बुलाकर परेशान करना शुरू कर दिया। माहेश्वरी की फालतू बातों से तंग आकर सिमरन ने कार्यालय में जाना बंद कर दिया।

इसके बावजूद दीपक माहेश्वरी उसे अपने पिए के जरीये फोन कराकर वापस बुलाया और उसके कहने के अनुसार काम करने की बात करते हुए उसे धमकी भी दिया। इस बीच जून महीने में दीपक माहेश्वरी ने महिला को पार्टी के कार्यक्रम में चलने के बहाने अपने गाड़ी में बिठाकर मानखुर्द के पास सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद अकेली महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। यहां किसी तरह महिला गाड़ी से उतरकर ऑटो रिक्शा से अपने घर वापस आ गई। इस घटना के बाद महिला ने दीपक माहेश्वरी को फोन कर पार्टी में काम करने से साफ मना कर दिया। इसके बावजूद दीपक माहेश्वरी उसे गाली देते हुए पार्टी में काम करने के लिए दबाव डालता रहा था।

महिला ने जब पार्टी में काम करने से साफ इंकार कर दिया। बढते विवाद को हल कराने के लिए दीपक माहेश्वरी ने शिव वाहतूक सेना के रायगढ़ जिले के एक नेता से आग्रह किया कि वो इस मामले को सुलझाने में उसकी मदद करे। दीपक के बाद उस नेता ने महिला को फोन किया और मामले को सुलझाने की बात कही। इस नेता की बातों में आकर महिला ने उसके साथ देवनार गांव स्थित बाफना मोटर के सामने एक फैक्ट्री में उस नेता के साथ गई। वहीं पहले से ही दीपक माहेश्वरी मौजूद था। यहां दीपक माहेश्वरी ने उस नेता को केबिन से बाहर भेज कर महिला को शरीर संबंध बनाने का दबाव डाला। लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया।

शिवसेना नेता ने दी अंडरवर्ल्ड की धमकी

महिला द्वारा विरोध किए जाने पर दीपक ने धमकी देते हुए कहा की उसके दुबई और मुंबई के अंडरवर्ल्ड भाई लोगों से दोस्ती है। उनसे बोलकर उसकी हत्या करवा देगा। इसके बावजूद सिमरन ने उसे नाकार दिया। सिमरन घर आने के बाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसकी जानकारी मिलते ही दीपक महिला पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालने लगा। इस बीच सिमरन की तबीयत खराब हो गई। लेकिन उक्त शिकायत पर पुलिसिया कार्रवाई जारी थी। अतः शुक्रवार को महिला के बयान पर दीपक माहेश्वरी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 345, 354 (अ) 354 (5) 509, 506 (॥), और 504 के तहत मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस दीपक माहेश्वरी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। लेकिन माहेश्वरी भूमिगत हो गया है।

 686 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *