आभूषण दुकानों में डकैती की योजना बनाते लुटेरा गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

पटना एसटीएफ की सूचना पर बिदुपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के निकटवर्ती वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना पुलिस ने आभूषण दुकानो में डकैती की योजना बना रहे अन्तरजिला आभूषण लुटेरा गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई पटना एसटीएफ की सूचना पर की गयी। जिसमें एक अपराधी पर समस्तीपुर जिला पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने 27 अप्रैल को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष सभागार मे प्रेस को संबोधित करते हुए उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार देशी कट्टा, एक लौंग बैरल कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, तीन चाकू तथा चार मोबाइल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि पटना एसटीएफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि वैशाली जिले में सोना लूट गिरोह सक्रिय है तथा किसी बड़े आभूषण दुकानों में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना प्राप्त होते ही पूरे वैशाली जिला में सघन जांच प्रारंभ की गयी। इस दौरान जढ़ुआ की ओर से 5 व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे सभी भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें चार को पकड़कर पूछताछ एवं उनकी तलाशी ली गई। सभी के पास से देशी हथियार, कारतूस एवं चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद साहिल गिरोह के सदस्य

एसपी के अनुसार पकड़े गये चार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि वे सभी पटना रहिवासी हैं एवं वैशाली जिला के हद में बिदुपुर के मोहम्मद साहिल गिरोह के सदस्य हैं। पकड़े गए इन अपराधियों का बिदुपुर, हाजीपुर तथा महनार में आभूषण दुकानों में लूटपाट करने एवं इसके बाद भागलपुर, दुमका (झारखंड), साहेबगंज (झारखंड) में भी सोना लूटने की योजना थी, जिसकी रैकी इनके द्वारा की जा चुकी है।

इस घटना को अंजाम देने के लिए इनके अन्य साथी बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर ओवरब्रीज के समीप इकट्ठा होने वाले थे। पुलिस गिरफ्त में आये अभियुक्तों की निशानदेही पर चकसिकन्दर ओवरब्रीज पर छापेमारी की गई तो चार अन्य को गिरफ्तार किया गया एवं एक युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से भी हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस गैंग का मुख्य सरगना वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर रहिवासी स्व. मोहम्मद अल्लाउद्दीन का पुत्र मोहम्मद साहिल जिसपर समस्तीपुर पुलिस द्वारा एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त सोना लूट गिरोह के कई सदस्य जो बंगाल के जेल में बंद हैं उनकी भी संलिप्ता पाई गई है। जिसपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वैशाली पुलिस द्वारा वैशाली जिला एवं अन्य निकटवर्ती जिलों व राज्यों में होने वाली बड़ी लूट की घटनाओं को विफल किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों मे मेहित कुमार पे. श्याम बिहारी प्रसाद, साकिन नवरत्नपुर, थाना खगौल, लालु कुमार पे. नरेश राय, सा. सरारी, थाना शाहपुर, अंशु सिंह पे. राम दरस सिंह, सा. गोरखरी, थाना विक्रम, अमन कुमार उर्फ सत्या पे. मनोज महतो सा. मिल्की, थाना विक्रम, जिला पटना का रहनेवाला है। जबकि दीपु कुमार पे. प्रदीप राय सा. गौसपुर थाना राजापाकड़, कुंदन कुमार यादव पे. बेजेन्द्र राय, सा. गौसपुर, थाना राजापाकड़, आशीष कुमार पे. स्व. अवधेश राय, सा. गौसपुर, थाना राजापाकड़ एवं भुषण कुमार पे. गुगल राय, सा. बैकुंठपुर, थाना राजापाकड़, जिला वैशाली का रहनेवाला है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 81 total views,  54 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *