गुरुजी के पद चिन्हों पर चलने के लिए युनियन कृत संकल्पित-बी.के. चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल से संबद्ध बोकारो स्टील लिमिटेड के कोक ओवेन एण्ड कोक केमिकल विभाग के सल्फेट प्लांट मे कार्यरत लगभग 300 ठेका कर्मीयों मे से 12 मजदूर को काम से निकालने और 2 मजदूर को एसडब्लू से डी ग्रेड कर एसएसडब्लू बनाने के खिलाफ मजदूरों का इस किरदार का महानायक एवं महाप्रबंधक के खिलाफ आक्रोश और मजदूरों को पुनः काम पर रखने तथा एसडब्लू बनाने को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज ने बीते 17 व् 18 अप्रैल को 48 घंटा का हड़ताल नोटिस दिया था। हड़ताल की सफलता और मजदूरों के एक जुटता देख विभाग के प्रभारी ने 16 अप्रैल तक सभी को काम पर वापस तथा एसएसडब्लू को एसडब्लू बनाने के उपरांत युनियन ने हड़ताल वापस लिया था।

मजदूरों के अपार सफलता के बाद 26 अप्रैल को जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय मे सैकड़ो की संख्या में कामगार उपस्थित होकर यूनियन के महामंत्री बी. के. चौधरी को फूल माला, गूलदस्ता के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

उक्त जानकारी देते हुए जय झारखंड मजदूर समाज के कार्यालय मंत्री आर. बी. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन मे यूनियन के महामंत्री बी. के. चौधरी ने कहा कि 1992 मे बने जय झारखंड मजदूर समाज उसी समय से कृतसंकल्पित है कि झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन उर्फ गुरूजी का जीवन भर का सोच रहा है कि गरीब असहाय को आर्थिक शोषण से मुक्ति, सभी को आत्म सम्मान के साथ जिने का अधिकार मिलना चाहिए। उसी नीति और नियत को जय झारखंड मजदूर समाज आत्मसात कर चल रहा है। आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके कारण युनियन का हर कार्यकर्ता को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है, जिसे हर कार्यकर्ता हंसते हुए झेल रहा है। आगे भी झेलने के लिए कृत संकल्पित है।

सल्फेट प्लांट के सफलता के लिए महामंत्री चौधरी ने खासकर विभागाध्यक्ष पी. एस. कुमार, महाप्रबंधक के. एन. झा, सीएलसी प्रमुख एस. के. दत्ता, आईआर के सहायक महाप्रबंधक उज्जवल कुमार को साधुवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्लांट मे काम कर रहे सभी ठेकाकर्मीयों को इसी तरह संगठित होकर आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद करना चाहिए।

कार्यालय मंत्री चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य रूप से युनियन के संयुक्त महामंत्री और विभाग के नेता अनिल कुमार, तुलसी साह, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, हरेंद्र लहरी, रंजीत महली, सुभाष गोप, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र, धर्मी मंडल, प्रदीप गोप, हरेंद्र लहरी, शंकर कुमार, बादल कोयरी आदि उपस्थित थे।

 64 total views,  64 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *