वर्षो बाद भी ठीकेदार नल-जल योजनाओं को नहीं कर सका पूर्ण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के मुंगोरंगामाटी पंचायत कोठी गाँव में वर्षो पूर्व घर-घर सरकार के नल-जल योजना के तहत कनेक्शन लगाया गया। बावजूद इसके रहिवासियों के घरों में एक बुंद तक नही पहुँचा जल।
जानकारी देते हुए क्षेत्र के समाजसेवी भुनेश्वर कुमार महतो ने 26 अप्रैल को बताया कि नल-जल योजना में अधिकारियों की चुप्पी, ठीकेदार की लापरवाही एवं प्रतिनिधिओ की कमजोरी दिखाई दे रहा है। छह महीने में संचालित होने वाली नल-जल की योजनाएं वषों बाद भी चालू नहीं किया जा सका है।
उन्होंने बताया कि कोठी गाँव के ग्रामीण गंभीर गर्मी व् तपती धूप में बुंद – बुंद पानी के लिए त्रस्त हो रहें हैं। इस गाँव में नल-जल योजना के नाम पर आधी-अधूरी निर्माण कार्य शुरू कर केवल शोभा की वस्तु बना कर छोड़ दिया गया है। साथ ही पाइप लिंक से सड़क पुरा गिला पड़ा रहता है। जिससे घर के बाहर आसपास व राहगिरो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीण भुनेश्वर कुमार महतो, जेएलकेएम नेता सुनील कुमार ने कहा कि ठीकेदार को इस नल-जल योजना की समस्या को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार अवगत कराते रहने के बाद ठीकेदार ने अबतक किसी तरह का सुध नही लिया है। ठीकेदार द्वारा केवल एक ही आश्वाशन मिलता रहा कि कल या परसो करके देता हूँ। अबतक कई महिना बीत गया अबतक ढाक के वही वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है।
कोठी गाँव के ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के साथ ठेकेदार और अधिकारियों ने उनके साथ धोखा किया है। यहां बने टंकी केवल शोभा की वस्तु की तरह दिखाई पड़ रहा है। जबकि इसके निर्माण पर लाखों खर्च भी किये जा चुकें हैं। पेय जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, मंत्री के चुप्पी एवं ठीकेदार की लापरवाही एवं प्रतिनिधिओ की कमजोरी के कारण ही शोभा की वस्तु का कायाकल्प नहीं हो रहा है। बुंद-बुंद पानी के लिए गाँव के ग्रामीण रहिवासी त्रस्त है।
ग्रामीणों ने इस मामले की सक्रियता पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से शीघ्र नल-जल योजना के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है।
99 total views, 7 views today