एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर बनने वाले प्रवेश द्वार का क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने 25 अप्रैल को शिलान्यास किया। मौके पर तमाम क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि इस प्रवेश द्वार के बनने से दुर से यहां आने वाले अधिकारियों, व्यवसायियों तथा आम जनों को यह एहसास होगा कि क्षेत्र अपने आप में अलग पहचान बनाए हुए हैं। साथ ही प्रवेश द्वार के बनने से इसकी भव्यता में चार चांद लग जाएगा।
मौके पर महाप्रबंधक के अलावा महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी बीके मजूमदार, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक असैनिक मोहम्मद फिरदौस, अभियंता सहायक असैनिक कृष्ण मोहन, सुजीत कुमार, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी संतोष पांडेय, कार्य संवेदक गोविंद यादव, पवन यादव आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 17 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले उक्त प्रवेश द्वार का महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के मौके पर उपस्थित जनों के बीच लड्डू बांटे गए।
57 total views, 57 views today