एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्र जिस प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं, उसी अनुपात में यहां के बच्चों को शैक्षणिक माहौल प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।
उक्त बातें 25 अप्रैल की देर संध्या बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा स्थित अतिथि भवन परिसर में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के नए प्राचार्य डॉक्टर गुलाब नबी खान ने कही। उन्होंने कहा कि कथारा में शिक्षा का बहुत अच्छा माहौल है। इसके लिए पूर्व प्राचार्य विपिन राय बधाई के पात्र हैं। कहा कि केवल उनका काम शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाना है, ताकि यहां के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में जेईई मैंस, नीट आदि में स्थान पा सके और डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन सके।
प्राचार्य खान ने कहा कि वे मूल रूप से उड़ीसा के कटक जिला के हद में भगवान रहिवासी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा उड़ीसा में हीं पूर्ण हुआ। तत्पश्चात उनकी पहली नियुक्ति पश्चिम बंगाल के डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर में बतौर कॉमर्स शिक्षक हुआ था। यहां वे साढ़े चार वर्ष रहे। इसके बाद यहां से डीएवी पब्लिक स्कूल आरा (बिहार) चले गए, जहां 5 वर्ष सेवा देने के पश्चात झारखंड के डीएवी जामताड़ा में सेवा दी।
यहां भी जीवन का महत्वपूर्ण 19 वर्ष बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में लगा दिए। तत्पश्चात उन्हें प्राचार्य बनाकर डीएवी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज भेजा गया। यहां 4 वर्ष रहने के बाद उनकी पदस्थापना डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में की गई है। जहां उन्होंने बीते 24 अप्रैल की संध्या योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे तथा विद्यालय की स्थिति बेहतर है। वे मीडिया से विद्यालय के विकास तथा बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
63 total views, 5 views today