संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल प्रवीण मंडल का बगोदर में ग्रामीणों द्वारा स्वागत

अशोक कुमार/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध उलीबार रहिवासी कामेश्वर मंडल के पुत्र प्रवीण कुमार मंडल को सम्मानित किया गया। मंडल ने देश के सबसे बड़े प्रतियोगिता परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग-2024 में सफलता पायी है। लिहाजा सफलता की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ साथ गांव में हर्ष का माहौल है।

बताया जाता है कि युपीएससी सफल प्रवीण के कोलकाता से घर जाने के दौरान बगोदर के गोपालडीह मोड़ के समीप सहायक अध्यापक धनेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, कालेश्वर ठाकुर, राकेश महतो सहित दर्जनों रहिवासियों ने पहले फूल माला लेकर प्रवीण का इंतजार कर रहे थे। जब प्रवीण पहुंचे तब उपस्थित जनों ने पूरे गर्मजोशी के साथ प्रवीण को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को संदेश दिया कि लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने कहा कि यह सफलता को युवाओं का एक प्ररेणा का स्त्रोत है तो पिता ने बेटे कि सफलता का राज उसकी मेहनत और उसका मेधावी होना बताया।

ज्ञात हो कि, प्रवीण ने प्रारंभिक शिक्षा उलीबार गांव में लेने के बाद मैट्रिक परीक्षा अटका हाई स्कूल से पास की। उसके बाद संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से स्नातक की। फिलहाल वे बतौर इनकम टैक्स आफिसर कोलकाता में कार्यरत हैं। उन्होंने पहले प्रयास में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की।

खास बात यह कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वे बड़े बड़े संस्थानों में ना जाकर स्वयं अध्ययन को प्राथमिकता दी और सफल हुए। उनकी माता पोदीना देवी गृहणी है। जैसे ही प्रवीण की सफलता की खबर क्षेत्र में फैली उसके बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। वे दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े है।

 47 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *