स्थापना दिवस तिथि चयन के लिए बनाई गयी समिति
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला की स्थापना तिथि की खोज के लिए जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने स्थापना दिवस चयन के लिए 10 सदस्यीय समिति बनाई है। राज्य में कुछ जिले ऐसे भी हैं जिनकी स्थापना कब हुई, उसकी जानकारी ना तो राज्य सरकार के गजट में है, और ना ही ऐतिहासिक किताबों के पन्नों में दर्ज है। इसमें सारण भी शामिल है।
इसे लेकर जिलाधिकारी समीर द्वारा बीते 24 अप्रैल को जिला समाहरणालय छपरा स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित 10 सदस्यीय समिति की बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया कि जिला स्थापना दिवस आयोजित करने के लिए स्थापना दिवस की तिथि का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
ज्ञात हो कि सारण में जब से डीएम के रुप में समीर ने योगदान दिया तब से सारण जिला की स्थापना तिथि का पता लगाने में जुटे हैं, लेकिन अबतक तथ्य के साथ तिथि सामने नहीं आ पाई है। बताया गया कि स्थापना दिवस चयन के लिए 10 व्यक्तियों की समिति बनाई गई है, जिनमें सारण के उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, बंदोबस्त पदाधिकारी सारण, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, स्थापना उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रोफेसर एचके वर्मा, संजय कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह शामिल है।
स्थापना तिथि नहीं मिली तो ऐतिहासिक घटनाओं की तिथि से किया जाएगा चयन
जिलाधिकारी समीर ने बैठक के दौरान कहा कि अभी विभिन्न स्रोतों से सारण जिले की स्थापना की तिथि खोजी जा रही है। यदि नहीं मिलती है तो अंत में सारण में जो ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं, उन घटनाओं की तिथि में से किसी एक तिथि का चयन किया जाएगा और उसी दिवस पर स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए सर्वसम्मति से राय ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सारण जिला स्थापना दिवस की तिथि का पता लगाने के लिए सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी बिहार की राजधानी पटना जा सकते हैं।
पटना में स्थित विभिन्न पुस्तकालय, आर्काइव्स और अन्य स्रोतों से इसकी जानकारी लेंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि सारण के इतिहास से जुड़ी हुई बात है इसलिए इसका पता लगाना जरूरी है और इसके स्थापना दिवस समारोह को भी आयोजित करना गौरव का पल होगा।
98 total views, 4 views today