निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में सोनपुर में आक्रोश मार्च व् विरोध प्रदर्शन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में 25 अप्रैल को सारण जिला के हद मे सोनपुर के शहीद महेश्वर चौक से गांधी चौक सोनपुर तक आक्रोश मार्च निकाला गया।

सोनपुर नगर भाजपा ने स्थानीय शहीद महेश्वर चौक से गांधी चौक तक आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन का संचालन प्रदेश भाजयुमों नेता डॉ आशुतोष कुमार कर रहे थे।

आक्रोश मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जबर्दस्त सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आज देश की जनता पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना कृत्य के खिलाफ प्रधानमंत्री और देश के साथ एकजुट खड़ा है।

इस दौरान जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा पर हमला किया गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने कहा कि जाति एवं धर्म पूछकर पर्यटकों को मारना अपने आप में एक घिनौनी हरकत है। दुश्मनों के खिलाफ हम सभी एक हैं। सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को एवं इस हमले के साजिश करने वाले को सजा मिलकर रहेगी। आतंकियो की बची खुची जमीन को भी मिट्टी मे मिलाने का समय आ गया है।

प्रदेश नेता बिनोद सिंह सम्राट ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादी एवं देश के गद्दारों को मोदी जी कार्रवाई करके बदला लें। समाजसेवी कृष्णा महतो ने भी घटना की निंदा की। प्रदेश नेता हेमनारायण सिंह, सुनील कुमार सिंह, ज्ञानेंन्द्र कुमार सिंह (टुनटुन) आदि ने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति हम सभी की संवेदना साथ है।

मौके पर नरेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, संत रविदास, संजीव कुमार सिंह, सुनील दुबे, सुबोध कुमार सिंह, आदित्य कुमार छोटू, शशिभूषण सिंह, जयंत कुमार सिंह, कुमार गोपाल सिंह, हर्षवर्धन, राजेश सिंह सोलंकी, महेश कुमार, धनंजय सिंह, दिव्यांशु गौतम, सूर्याप्रकाश सिंह मुन्ना, अलोक कुमार सिंह, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में रहिवासी शामिल थे।

 75 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *