चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा 27 अप्रैल को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला द्वारा आगामी 27 अप्रैल को एक भव्य जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी 25 अप्रैल को सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी गई।

बताया गया कि चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा 27 अप्रैल को आयोजित समारोह प्रातः 10 बजे से स्थानीय बुद्ध विहार सेक्टर 4 (जगन्नाथ मंदिर के बगल में) शुरू होगा। उक्त कार्यक्रम में जिले भर से 230 चित्रांशों को चित्रांश शिरोमणि की पदवी से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें दिया जाएगा जिन्होंने पिछले 27 वर्षों से संगठन के निर्माण, मार्गदर्शन एवं समाज सेवा में सक्रिय योगदान दिया है। कहा गया कि जिन दिवंगत सदस्यों ने संगठन को समर्पित जीवन दिया, उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप सम्मान प्रतीक चिन्ह उनके परिजनों को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो, फुसरो, कथारा, स्वांग, गोमिया, बोकारो थर्मल, चास, चीरा चास, करगली, दुग्दा, चंद्रपुरा, तेनुघाट, पेटरवार, लोहांचल तथा बोकारो के सभी सेक्टरों सहित आसपास के क्षेत्रों से चयनित चित्रांशों को आमंत्रित किया गया है।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि उक्त समारोह में उन संघर्षशील महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जो किसी भी जाति की हों, किन्तु बिना पारिवारिक सहयोग के अपने परिश्रम से बच्चों का भविष्य संवारने में जुटी हैं। साथ ही बोकारो जिले में सामाजिक सेवा में सक्रिय प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को भी विशेष सम्मान मिलेगा। कहा गया कि कार्यक्रम में वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा तकनीकी/प्रोफेशनल शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चित्रांश रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में महापरिवार के मुख्य संरक्षक जयशंकर जयपुरियार, मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा, अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल, महासचिव भइया प्रीतम, कोषाध्यक्ष अनूप सिन्हा, उप कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव तथा लाल बहादुर समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 87 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *