पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ जलाया गया शाहबाज शरीफ का पुतला

प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। यहां एक स्वर में सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की गयी।

जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरुडीह पंचायत के गोमिया मोड़ में 25 अप्रैल की शाम दर्जनों देशभक्तो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया। अगुवाई कर रहे क्षेत्र के समाजसेवी महेश स्वर्णकार ने कहा कि हमें जागने की जरूरत है। अगर अभी नहीं जगे तो कभी नहीं जागेंगे। कहा कि जो जघन्य अपराध कश्मीर के पहलगाम में घटी, वह कहीं भी घट सकती है। धर्म पूछ कर और कलमा पढ़ाकर निर्दोष पर्यटको को गोली मार दी गई।

पूरे देश में उन आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश है। वे इस मामले में सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग करते है।
स्वर्णकार ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आम हिन्दुओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाएगा। इसलिए एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सभी को लड़ना होगा। मौके पर शिशु ठाकुर, बसंत जयसवाल, शंकर स्वर्णकार, मोहन पासवान, पिंकू सिन्हा, बंटी पासवान, किशोर साव, बंटी पांडेय सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।

 122 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *