रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के चाटरोचट्टी थाना की एक नाबालिग बच्ची का 24 अप्रैल को बाल विवाह होने वाला था। जिसकी सूचना जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन तथा सहयोगिनी के कार्यकर्ता द्वारा चाइल्डलाइन बोकारो तथा प्रशासन को दिए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के सहयोग से दूल्हा- दुल्हन को रेस्क्यू किया गया तथा बाल विवाह को रोका गया।
इस संबंध में सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने बताया कि संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम गोमिया प्रखंड के कुर्कनालों पंचायत में चल रहा था, तभी स्थानीय एक किशोरी ने जानकारी दी कि एक लड़की का बाल विवाह आज होना तय हुआ है। बच्ची के पिता नहीं है तथा बालिका मध्य विद्यालय में पढ़ाई करती है। बच्ची शादी से इनकार कर रही थी, लेकिन जबरदस्ती उसके माता व् आसपास के रहिवासी बच्चे का शादी करवा रहे हैं। उसके बाद सहयोगिनी टीम बच्चों के घर जाकर उसके माता को समझाया, लेकिन उसकी माता नहीं मानी। तब सहयोगिनी टीम द्वारा बोकारो बाल कल्याण समिति को लिखित आवेदन देकर बच्ची की शादी रोकने का आग्रह किया।
बताया कि बाल कल्याण समिति ने तुरंत बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया तथा अंचल अधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी गोमिया को आदेश देते हुए कहा कि उक्त नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र 16 वर्ष है, का शादी रोका जाए।
बोकारो चाइल्डलाइन के जितेंद्र कुमार सहयोगिनी के रवि कुमार तथा शत्रुघ्न महतो ने गोमिया प्रखंड जाकर बच्ची को थाना के सहयोग से जिला बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति बोकारो द्वारा माता के साथ बॉन्ड भरवाया गया। रवि कुमार राय ने बताया कि संस्था द्वारा बोकारो जिला में बाल विवाह के खिलाफ सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत रहिवासियों को बाल विवाह नहीं करने के साथ-साथ बाल तस्करी, बाल मजदूरी तथा बाल हिंसा के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
55 total views, 55 views today