पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर एआईएसएमजेडब्ल्यूए ने पदाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्ल्यूए) बोकारो जिला कमेटी द्वारा राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान हेतु बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को 24 अप्रैल को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

नौ सूत्री मांग पत्र में पत्रकारों को बीमा, सुरक्षा कानून, आवास, पेंशन, प्रेस क्लब, एक्रिडेशन, आयोग, प्रेस क्लब के निर्माण, आयुष्मान योजना और पत्रकारों की पत्नियों को मंईया सम्मान योजना से जोड़ने को लेकर मुख्य सचिव के नाम शामिल है।

एसोसिएशन द्वारा राज्य में पत्रकारों पर हो रहे हमले और फर्जी मामलों पर रोकथाम को लेकर यह पहल की गयी है। इस संदर्भ में एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कटरियार ने कहा कि पत्रकारों पर जब-जब मुसीबत आई है, हमारे एसोसिएशन ने सबसे पहले आवाज उठाई है। उन्होने धनबाद में पत्रकार पर हमले और जमशेदपुर में पत्रकार को धमकी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनेगा तभी राज्य के पत्रक सुरक्षित रहेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। आए दिन इनपर हमला होती है, वह गलत है। पत्रकार द्वारा दी गई जानकारी के बाद हम सभी को देश के बारे में जानकारी मिलती है। इसलिए इनकी सुरक्षा की मांग जरूरी है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग को वरीय अधिकारी के पास पहुंचा दी जाएगी। मौके पर बोकारो जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।

 57 total views,  9 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *