कार्यों की प्राथमिकता एवं टाइम लाइन के अनुरूप कार्रवाई का दिया निर्देश
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय नगर निगम छपरा में मॉनसून आने से पहले कराये जाने वाले कार्यों को लेकर 24 अप्रैल को जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी।
आयोजित बैठक में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने एक -एक कर विभिन्न कार्यों की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य मे तेजी लाने, नालों के मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ने आदि प्राथमिकता को बताया गया। शहर में कुछ जगहों पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता के बारे में बताया गया। खनुआ नाला का शेष निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर बुडको के अभियंता ने बताया कि खनुआ नाला के निर्माण का शेष कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जायेगा। वहीं विभिन्न नालों, सभी मिसिंग लिंक को निकटतम नाले से जोड़ने का कार्य में तेजी से करने को कहा गया। डीएम द्वारा नालों पर किये गए अतिक्रमण को प्राथमिकता के अनुसार हटाने को कहा गया। बैठक में सभी कार्यों की प्राथमिकता के अनुरूप टाइम लाइन का निर्धारण किया गया।
बैठक में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारी, नगर निगम के सभी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।
68 total views, 2 views today