ढ़ोरी में सीएमपीएफ त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक सह पेंशन अदालत

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला खान भविष्य निधि त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक सह पेंशन अदालत का आयोजन 23 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया।

इसका उद्देश्य सीसीएल ढ़ोरी प्रक्षेत्र से संबंधित सीएमपीएफ और पेंशन संबंधित मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा करना था। इसमें मुख्य रूप से सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक रंजय सिंहा, सीएमपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार, जीएम पेंशन आरआर शर्मा, चीफ मैनेजर एसके चौबे, मैनेजर मो. शफीक, सेक्शन अफिसर ज्ञान रंजन, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट मो. कमरुल हुसैन, विवेक वर्मा आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जेसीसी सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पेंशन व सीएमपीएफ को लेकर क्षेत्र के कई कामगार परेशान हैं। कहा कि कागजातों में जरा सी त्रुटी होने पर मामला उलझ कर रह जाता है, जबकि इसे विभाग चंद मिनटों में दुरूस्त कर सकता है। जमसं ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि इसी उदेश्य से यहां पेंशन अदालत लगाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कामगारों की समस्याओं का ऑन-दि-स्पॉट निराकरण हो सके।

इस अवसर पर सीएमपीएफ और पेंशन से जुड़े कुल 30 मामले आए, इनमें से 20 मामलों का निष्पादन ऑन -दि- स्पॉट किया गया। पेंशन अदालत में यूनियन नेता धीरज पांडेय, विनय कुमार सिंह, जवाहरलाल यादव, कुंज बिहारी प्रसाद, रविंद्र साहनी आदि उपस्थित थे। इसे सफल बनाने में पेंशन विभाग के मैनेजर विवेक कुमार, एसओपी माला कुमारी, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, अभिषेक सिंहा, मोहम्मद तौकीर आलम के अलावे सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव, आस्था, प्रशांत कुमार, रणवीर सिंह, अरूण कुमार आदि ने योगदान दिया।

 41 total views,  41 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *