ऑपरेशन डाकाबेड़ा की सफलता पर ललपनिया में डीजीपी की प्रेस वार्ता
विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। संयुक्त अभियान में बोकारो जिला के हद में ललपनिया के सोसो में बीते दिनों आठ कुख्यात नक्सलियों के सफाये व् ऑपरेशन डाकाबेड़ा की सफलता के बाद डीजीपी ने 23 अप्रैल को प्रेस वार्ता की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सलेंडर पॉलिसी को अपनाए नक्सली अन्यथा मारे जायेंगे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में टीटीपीएस ललपनिया में आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने ऑपरेशन डाकाबेडा की सफलता पर कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने बीते 21अप्रैल को ऑपरेशन डाकाबेड़ा के तहत आठ नक्सलियों को मार कर गिराने वाले जांबाज कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के जवानों को बधाई दी, जिन्होंने करोड़ों रुपये के इनामी नक्सलियों का सफाया किया है। इन नक्सलियों पर कई थाना में मामला दर्ज है।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जो बचे हुए नक्सली हैं, उन्हें कहना और हिदायत देना चाहता हूँ कि राज्य का जो सरेंडर पालिसी है, उसे अपनाते हुए शांति के मार्ग पर लौट आये, अन्यथा मारे जाएंगे। कहा कि सरकार की अच्छी पालिसी है कि जो सरेंडर करेंगे उसे ओपन जेल में रखेंगे। उन्हें पैसा देंगे। उनके बच्चों को पढ़ाई-लिखाई कराएंगे। उनकी कानूनी लड़ाई लड़ने में मदद करेंगे। परंतु समझाने के बाद भी नहीं मानेंगे तो उनका भी वही हस्र होगा जो 21 अप्रैल को 8 नक्सलियों का हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा के रास्ते पर हैं वे जल्दी लौटकर मुख्यधारा में आवे, नहीं तो उनके लिए कोई जगह नहीं है।
डीजीपी गुप्ता ने कहा कि आज हमारे पास जो इंटेलिजेंस है, वह इतनी मजबूत है कि हमे सब कुछ पता है। इसलिए वे सरकार की शांति और सरेंडर पालिसी अपनाए और उसका फायदा उठाकर मुख्य धारा में लौट आये। बेहतर है कि जान बचाने के लिए सरकार के समक्ष सरेंडर करे, अन्यथा मारे जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के समय एक दो नक्सली की गिरफ्तारी भी हुई है, उनसे पूछताछ चल रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साकेत कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय आनन्द लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटा नागपुर माइकल एस. राज, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, बोकारो पुलिस कप्तान मनोज स्वगियारी, बेरमों एसडीओ मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमियां सर्किल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, जगुआर, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन सहित कई थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
120 total views, 4 views today