मेघाहातुबुरु में तीसरी प्रो-वॉलीबॉल चैंपियनशिप का रोमांचक समापन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच उत्साह और जोश से भरपूर तीसरी आईपीएल आधारित प्रो-वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरु में 21 अप्रैल को भव्य रूप से समापन किया गया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसए टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल सुपर किंग को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में एसए टाइगर्स की टीम ने खेल के हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा। आक्रमक अटैक और मजबूत डिफेंस की बदौलत टीम ने सिविल सुपर किंग को कोई मौका नहीं दिया और दोनों सेटों को शानदार अंदाज में अपने नाम किया।

इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जमकर उत्साह दिखाया। इस चैंपियनशिप के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी कई खिलाड़ियों ने खास पहचान बनाई। सिविल सुपर किंग्स के सुमित बाड़ा को बेस्ट अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया, जबकि युवा प्रतिभा प्रवीण कंडुलना को बेस्ट यंग डिफेंस प्लेयर चुना गया। दोनों खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

चैंपियनशिप के सफल आयोजन में आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। समिति के प्रमुख सदस्य प्रफुल मंडल, आफताब आलम, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मीत करुवा सहित अन्य सभी सक्रिय सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया। उनके सहयोग और समर्पण के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल, बीएसएल, जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक के. बी. थापा, महाप्रबंधक मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, के बी बहादुर और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

तीसरी प्रो-वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने मेघाहातुबुरु में न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि स्थानीय रहिवासियों के बीच सामुदायिक एकता और खेल भावना को भी मजबूती दी। आयोजकों ने भविष्य में और भी बड़े स्तर पर इस प्रकार के प्रतियोगिता को आयोजित करने की बात कही।

 44 total views,  22 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *