सबलपुर मे 8 नवंबर से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ

हरिद्वार समेत देश के पांच सौ संत-महात्माओं की रहेगी उपस्थिति

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर बभनटोली में आगामी 8 नवंबर से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होगा।

महायज्ञ आरम्भ होने से पूर्व नवरात्रि में भूमि पूजन, ध्वजारोहण और कलश यात्रा होगा। इस महायज्ञ में हरिद्वार सहित देश के विभिन्न भागों से पांच सौ संत-महात्मा भाग लेंगे। सबलपुर बभनटोली स्थित मंगल भवन परिसर में 21 अप्रैल की रात्रिकालीन बेला में आयोजित यज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीहरे राम आश्रम हरिद्वार के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 संत कपिल मुनिजी महाराज ने की।

ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर संत कपिल मुनिजी महाराज ने कहा कि यहां होने वाले यज्ञ में संतों एवं भक्तों को बाबा हरिहरनाथ एवं हरिहरक्षेत्र सोनपुर का स्मृति चिह्न के रुप में एक -एक चांदी का सिक्का प्रदान किया जायेगा। इन सिक्कों पर एक तरफ बाबा हरिहरनाथ का चित्र और दूसरी तरफ उनके आचार्यजी महाराज का चित्र होगा। इन सिक्कों के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए मूल्य के चांदी का उपयोग किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उक्त यज्ञ में भाग लेने आने वाले संत महात्माओं के ठहरने की व्यवस्था होटलों में नहीं बल्कि यज्ञ स्थल के पास बननेवाले कुटियों में होगी। जिससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार भी मिल सकेगा। यज्ञ में आनेवाले संतों, महात्माओं एवं भक्तों के भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग मई माह में होगी, जिसमें भूमि पूजन, ध्वजारोहण, कलश यात्रा की तिथियों के निर्धारण के साथ – साथ यज्ञ की सफलता के लिए विभिन्न कमिटियों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि सोनपुर, हाजीपुर और पटना के भक्तगण भी इन कमिटियों से जुड़ेंगे।

बैठक में देश हितैषी रंग मंच के सुप्रसिद्ध रंग कर्मी प्रभुनाथ सिंह, सुधांशु शर्मा, विजय कुमार शर्मा, सर्वेश्वर कुमार शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा, अविनाश कुमार शर्मा, सारण के मुकेश कुमार शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह, टुनटुन शर्मा, महेश्वर नारायण सिंह, रामनवमी शर्मा, वार्ड सदस्य अभिषेक श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य कुंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान यज्ञ को लेकर कपिल मुनिजी महाराज की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय ह्वाइट् हाउस में एक और बैठक हुई, जिसका संचालन पवन शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने संत का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर प्रभुनाथ शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, रामजी शर्मा, अरुण शर्मा, नागेंद्र शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, महेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

 96 total views,  76 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *