सीएमडी ने अधिकारियों को दिये उत्पादन लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने 21 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना का दौरा किया। सीएमडी ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार उत्पादन और कोयले का सम्प्रेषण करना है।
दौरे के क्रम में सीएमडी सिंह ने कहा कि ढोरी एरिया की अमलो (एएओडीसीएम) परियोजना का मॉडल माइन बनाने की योजना है। इसके मद्देनजर ही अमलो माइंस फेस का घंटो निरीक्षण किया। कहा कि उत्पादन के मामले में ढोरी एरिया बेहतर कर रहा है। एसडीओसीएम परियोजना भी ठीक-ठाक है।
बताया जाता है कि अमलो माइंस पहुंचकर सीएमडी ने आउटसोर्सिंग तथा डिपार्टमेंटल उत्पादन कार्य को देखा। इसके बाद ढोरी रेलवे साइडिंग गये तथा साइडिंग के प्लेटफार्म में हो रही रैक लोडिंग की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को हर हाल में चालू वित्तीय वर्ष में दिये गये उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को एएडीओएम परियोजना से बेहतर कोयला उत्पादन की तैयारी में लगाने को कहा।
कहा कि सीसीएल के 14 एरिया से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक सौ दस मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा नई परियोजना के विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। कहा कि ढोरी क्षेत्र के अमलो माइन्स के हाईवाल माइनिंग के तहत नई तकनीक से इस वर्ष 3 लाख टन कोयला उत्पादन किया जाएगा। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के महापुरुष (जीएम) रंजय सिंहा, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जी मोहंती, एसओ माइनिंग मनोज पाठक, अमलो पीओ राजीव सिंह, एसओ सिविल मनोज कुमार, एसओ(एक्स) यू के पासवान, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार सिंह, सेल ऑफिसर विवेक सिंह, पीई एस सी सिंहा, प्रभारी मैनेजर उमेश कुमार, माइन्स इंचार्ज संतोष कुमार, मजदुर नेता गणेश मल्लाह, इनमोसा नेता जयराम सिंह सहित आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह व् अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
54 total views, 36 views today