पत्रकार की पुत्री की शादी की 25वीं वर्षगांठ सह रजत जयंती मनी

खूंटी के तुपूदाना स्थित होटल में अयोजन, परिवार वाले सहित रिश्तेदार हुए शामिल

एसपी सक्सेना/रांची (झारखंड)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली रहिवासी बेरमो कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार अजीत जायसवाल की प्रथम पुत्री के विवाह के 25 वर्ष पुरा होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पत्रकार अजीत की झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी रहिवासी पुत्री रीना जायसवाल उर्फ बबली एवं दामाद निरंजन जायसवाल उर्फ बबलू के विवाह की 25वीं सालगिरह सह रजत जयंती के अवसर पर 20 अप्रैल की संध्या खूंटी जिला के हद में तूपुदाना स्थित होटल औरोलिया बैक्वेट हॉल में रंगारंग कार्यक्रम के तहत मनाई गई।

इससे पूर्व खूंटी स्थित आवास में बीते 18 अप्रैल को मेहंदी, 19 अप्रैल को भक्ति जागरण कार्यक्रम तथा हल्दी लगाई रस्म पूरी की गई। भक्ति जागरण में रांची शहर के चर्चित जागरण ग्रुप के संचालक एवं गायक रमेश तिवारी एवं गायिका खुशबू ने गणेश वंदना एवं हनुमान की जयगान से कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से एक माता के भजनो की प्रस्तुति से पूरे परिवार मे शम्मा बांधे रखा। घर की एवं आगंतुक महिलाओं ने भी नृत्य में साथ निभाया। वहीं 20 अप्रैल को वैंकेटहॉल में वरमाला व बधूमाल व् रिंग शिरोमणि की रस्म अदा की गई।

मौके पर वर पक्ष की ओर से पिता रामलखन जायसवाल, माता शांति देवी, भाई रितेश जायसवाल, पत्नी मोना जायसवाल, दोनो की पुत्री बेबो, रीति, वर-बधु के सुपुत्र निलय रंजन, निमित रंजन, बोकारो से आये जीजा संजय जायसवाल, बहन रिंकू जायसवाल उनके पुत्र एवं पुत्री शिवानी, नित्या, कृष्णा, दिव्या, शांतनु, दामाद रवि कुमार, श्रीराम भगत, बधू पक्ष से पिता अजीत जायसवाल, मां शकुंतला देवी, चाचा अजय जायसवाल, भाई रितेश जायसवाल, रूपेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, भाभी प्रीति जायसवाल, बहन मीना जायसवाल उनके पति राकेश जायसवाल, पुत्री मान्या रंजन, भतीजा आद्विक जायसवाल सहित मौसा शिवकुमार जायसवाल, आशा, वर के मामा परिवार के दर्जनों महिला, पुरुष, बच्चे सहित सैकड़ों आमंत्रित गणमान्य कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने वर-बधू को आशीर्वाद एवं उपहार भेट किए।

 136 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *