पूर्व की भांति रीजनल अस्पताल करगली में होगा इलाज-श्यामल कुमार सरकार

एन के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आरसीएमयू के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने 19 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जवाहर नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली रीजनल अस्पताल को केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी मे मर्ज नही की जायेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पूर्व की भांति इस अस्पताल के वार्ड में मरीज भर्ती हो सकेंगे और आउटडोर में भी उपचार करा सकेंगे। सरकार ने कहा कि सीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा है कि रिजनल अस्पताल करगली को चार डॉक्टर सहित समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है तो फिर मजदूरों की सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है।

आरसीएमयू बीएंडके क्षेत्रिय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कॉलोनियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, आवासों की मरम्मत, मजदूरों की पदोन्नति, स्कूल बस की कमी आदि मांगों को प्रबंधन दूर करें। जिन कॉलोनियों में वेलफेयर कार्य चल रहा है, वहां संवेदकों का नाम, मोबाइल नंबर, कार्य अवधि, राशि आदि का बोर्ड लगे। संवेदक यदि अपने लाभ के लिए वेलफेयर कार्यों में न्यूनतम राशि में टेंडर डालते हैं तो उनका टेंडर रिजेक्ट कर दिया जाय। मौके पर जयनाथ तांती, रोशन सिंह, प्रताप सिंह, किशोरी शर्मा, हरिमोहन सिंह, गौतम सिंह गुप्ता, शरण सिंह राणा, सुकुमारी आदि उपस्थित थे।

 62 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *