एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा 19 अप्रैल को जिला के हद में दांतू -खेतको मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी में सोनहर के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को विधिवत रूप से जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द कर दिया गया। साथ हीं विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के तहत खेतको-जारंगडीह पुल का भी निरीक्षण किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
71 total views, 5 views today