बोकारो के पत्रकारों ने धनबाद के पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना का किया विरोध

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड के धनबाद में बीते दिनों कांग्रेस जनों की गुंडागर्दी के खिलाफ बोकारो के पत्रकारों ने 18 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया।

सड़क पर उतरे मीडिया कवरेज के दौरान धनबाद के पत्रकारों के साथ कांग्रेसजनों द्वारा की गयी मारपीट की घटना ने पूरे पत्रकारिता जगत तथा लोकतंत्र पर गहरा आघात दिया है। यह घटना पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। उक्त घटना को लेकर धनबाद तथा बोकारो के पत्रकारों में भारी रोष है। बोकारो जिला के पत्रकारों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। इसे लेकर बोकारो परिसदन में बोकारो के पत्रकारों ने बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की है।

ज्ञात हो कि, पिछले दिनों भी बोकारो में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। बताया गया कि मीडिया कवरेज के दौरान जब कभी मीडिया कर्मी बोकारो के उकरीद मोड़ से फोरलेन के सड़क जाम का कवरेज करने जाते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार और फोन छीनने का काम किया जाता है। बोकारो जिले के पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करार दिया है। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकस्वर में कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। जनता और प्रशासन की कड़ी होती है। इन पर हमला सीधे पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है।

बैठक में बोकारो के पत्रकारों ने धनबाद की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ हीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। बोकारो के पत्रकार धनबाद के अपने पत्रकार साथियों के साथ एकजुटता जताई और घटना को बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया। साथ ही प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा करने की भी बात कही गई। बैठक में पत्रकारो की सुरक्षा की मांग की गयी।

 92 total views,  14 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *