एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने 17 अप्रैल को क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा रैली के माध्यम से इस अवसर पर जगह जगह जागरूकता अभियान शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार के बी कॉलेज बेरमो राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण पखवाड़ा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व व अगुवाई में एनएसएस स्वयं सेवकों की मदद से शुरू किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रजापति ने बताया कि यह पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली कॉलेज से होकर गोद लिए गांव बोडिया दक्षिणी पंचायत के कथारा मोड़ सब्जी बाजार तक आयोजित की गयी। बताया में पोषण पखवाड़ा का समापन आगामी 23 अप्रैल को होना तय है। तबतक एनएसएस ईकाई व स्वयं सेवक घूम घूमकर डोर टू डोर अभियान चलाकर रहिवासियों को जागरूक बनाएंगे।
डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने बताया कि पोषित भारत ही मजबूत भारत के रूप में सामने आएगा। उन्होंने सही पोषण से देश रोशन, पोषणयुक्त आहार अपनाकर स्वस्थ जीवन पाएं आदि संदेश देने का कार्य किया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि जागरूकता व पोषण पखवाड़ा रैली का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। बताया कि कॉलेज से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली निकलकर गोद लिए कथारा सब्जी बाजार पहुंची, जहां रहिवासियों को पौष्टिक आहार, कुपोषण, एनीमिया, जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, गर्भावस्था व बचपन के दौरान पर्याप्त पोषण बेहतर स्वास्थ्य परिणामों, पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन आदि मुद्दों पर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का मकसद समाज में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, संतुलित आहार के महत्व को बताना, विशेष रूप से बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण से जुडी आवश्यक जानकारी जन जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध आदि के माध्यम से पौष्टिक आहार लें, स्वस्थ रहें, स्वस्थ व्यक्ति संपूर्ण समाज की नींव है, संतुलित और पौष्टिक आहार स्वास्थ्य की कुंजी है आदि का संदेश दिया, जिसमें आंचल कुमारी, सुधांशु कुमार, कुमकुम कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, युवांशी कुमारी, सुनैना कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, राज नंदिनी कुमारी, तनु कुमारी, संजना कुमारी, रक्षा कुमारी साव, मुस्कान प्रवीण आदि शामिल थे।
वहीं एनएसएस स्वयं सेवकों ने रहिवासियों, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वस्थ भविष्य के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई। कहा गया कि स्वस्थ भोजन करें, सक्रिय रहें और जागरूकता फैलाए, संतुलित आहार लें। पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली व अभियान में स्वयं सेवकों में रोशनी कुमारी, सूरज देव साव, राजीव कुमार बाउरी, अभिषेक सोनी, प्रकाश कुमार, मो. दिलबर, आदि उपस्थित रहे।
64 total views, 3 views today