रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। अधिकारियों के निर्देशानुसार 17 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में पीएम श्री+2 उच्च विद्यालय कसमार में जल संरक्षण पखवाड़ा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार झा ने जल संरक्षण हेतु सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल है तो कल है। जल बचाने का करो जतन। ये है जीवन का अनमोल रतन। उन्होंने बताया कि संसार के कई नगर जल के बिना उजड़ गये। हमारे देश में गर्मी के दिनों में लातूर (महाराष्ट्र) जैसे स्थानों पर ट्रेन से पानी ले जाना पड़ता है। झारखंड के भी कुछ नगरों में गर्मी के दिनों में पानी का घोर अभाव हो जाता है और कुछ अपार्टमेंट वालों को पानी का टैंकर मंगाना पड़ता है।
इसलिए सभी विद्यार्थी जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपने घरवालों को, आस-पड़ोस में, टोले-मुहल्ले एवं गाँव वालों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में कोई जीव-जन्तु प्यासा न मरे, इसलिए सभी विद्यार्थी अपने घर के पास छाया में एक बर्तन में प्रतिदिन जल अवश्य भरेंगे। जल की कहीं बर्बादी न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। जल संरक्षण हेतु कुएँ, तालाब एवं डोभा आदि का जीर्णोद्धार करवाने हेतु जनप्रतिनिधियों को कहेंगे। अपने-अपने घरों में वर्षा जल के संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएँगे।
सुजाता कुमारी ने कहा कि जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना। नजरूल अंसारी ने कहा कि पानी को हम बचाएँगे, देश में खुशहाली लाएँगे। सुभाष ठाकुर ने कहा कि हम सबको जल बचाना है, आनेवाले कल को सजाना है। बताया गया कि जल संरक्षण को लेकर जल संरक्षण से संबंधित वाद-विवाद, भाषण, नाटक, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज को भी जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की संयोजिका संगीता कुमारी, सुजाता कुमारी, सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, रितेश महथा, अजय कुमार दूबे, नितेश प्रजापति, दिनेश महतो, मेहताब खातून, नजरूल अंसारी, रिजवान अंसारी, नीलिमा बान सिंह, त्रिभुवन पांडेय, सुभाष चन्द्र ठाकुर, डोमन महतो, सुनीता मुखर्जी, दिलीप कुमार, सूर्यनारायण ठाकुर, अब्दुल सलाम, तुलसी कपरदार, गोविन्द नायक, प्रीतम कुमार आदि शिक्षक/शिक्षिका, विद्यार्थीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
53 total views, 3 views today