युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। निर्देशक मनोज देशपांडे की सफल वेब सीरीज कास्टिंग आउच हंगामा ओटीटी पर सफल होने के बाद आगामी माह जून में कास्टिंग आउच सीजन 2 रिलीज होगी।
कास्टिंग आउच फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कहानी पर आधारित है। जिसमें कलाकारों के संघर्ष और शोषण को फिल्माया गया है। दर्शकों द्वारा इसका पहला भाग काफी पसंद किया गया। जिसकी सफलता को देखते हुए इसका दूसरा भाग भी निर्माण किया गया हैं। यह बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।
इस संबंध में निर्देशक मनोज देशपांडे ने बताया कि वेब सीरीज कास्टिंग आउच बहुत सफल रही। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।जिसको देखते हुए कास्टिंग आउच सीजन 2 का निर्माण किया गया। बताया कि यह आगामी जून माह में हंगामा ओटीटी पर रिलीज होगी।
उक्त वेब सीरीज में सोनाली ओझा, राम ऋषिकेश, विशाल डोंगरे, नितीन बनकर, सुधीर बारकुल, राहुल क्षिरसागर, प्रदीप गरड,अतुल काकड़े, प्रसाद घोटवडेकर, रुपाली राजुरे एवं अन्य ने अभिनय किया हैं। वहीं मेकअप आर्टिस्ट सोनाली ओझा, डीओपी एवं एडिटिंग शिव पाटिल, टेक्निकल टीम शक्ति प्रसाद पात्रा, अनिरुद्ध देशपांडे हैं।
59 total views, 4 views today