एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा बीते 2 अप्रैल को घोषित 48 घंटे के हड़ताल को 16 अप्रैल को प्रबंधन से वार्ता के बाद वापस ले लिया गया है।
जानकारी देते हुए जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी ने बताया कि बोकारो इस्पात संयंत्र कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग सल्फेट प्लांट में 17 एवं 18 अप्रैल के लिए 48 घंटे का मांग पत्र सह हड़ताल नोटिस दिया गया था। जिसपर 16 अप्रैल को प्रभारी महाप्रबंधक कोक ओवेन कार्यालय मे युनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ बार्ता हुई।
वार्ता में प्रभारी महाप्रबंधक पी. एस. कुमार, महाप्रबंधक के. एन. झा, महाप्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ एस. के. दत्ता, सहायक महाप्रबंधक आईआर उज्जवल कुमार उपस्थित थे। वार्ता में ठेकेदार द्वारा पूर्व में 12 मजदूर का गेट पास रोक दिया गया था जो बेतन मे से पैसा लौटाना बन्द कर दिया था। जिसमें 10 मजदूरों का बीते 15 अप्रैल तक गेट पास दिया गया। बचे 2 मजदूर के गेट पास के लिए प्रोसेस किया गया तथा जिन दो मजदूर को पैसा नहीं लौटाने के कारण एसडब्लू से एसएसडब्लू कर दिया गया था को भी 5 दिनों के भीतर एसडब्लू बनाने का वादा किया गया।
महामंत्री चौधरी ने बताया कि वार्ता में कुछ मांगो के लिए उच्च स्तरीय पदाधिकारीगण से बात कर बताने का आश्वासन दिया गया। वार्ता में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी, संयुक्त महामंत्री एस के सिंह, अनिल कुमार, आर वी सिंह, रौशन कुमार, ए के मंडल, बिनोद कुमार आदि शामिल थे।
47 total views, 2 views today