एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र अर्पिता महिला मंडल द्वारा महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करती है।
इसे लेकर 16 अप्रैल को निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र मे समिति की अध्यक्षा श्वेता कुमार ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं एवं युवतियों से भेंट की। बताया गया कि कोर्स के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कोर्स की समाप्ति के बाद उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने में भी सहयोग किया जाता है।
महिला समिति की सदस्याओं ने सभी कार्यक्रम से लाभान्वित महिलाओं एवं युवतियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे कार्यक्रम में सीखे गए हुनर का उपयोग अपने जीविकापार्जन हेतु करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने अर्पिता महिला मंडल समिति द्वारा भविष्य में भी हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ट्रेनर पिंकी गोस्वामी, सरिता गैवाल, सीता साहू, प्रियंका चौबे, सौम्या त्रिपाठी, सुजाता पंडित, सरिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।
51 total views, 3 views today