ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित ट्रेज़री ऑफीस बेरमो में 15 अप्रैल को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यहां पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर संजय विनीत होरो ने नव पदस्थापित ट्रेजरी ऑफिसर गुलाब चंद उरांव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं गुलाब चंद उरांव ने भी संजय विनीत होरो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर अवर निबंधक तुलाकी रानी, कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लू, हेमलाल यादव, प्रकाश कुमार, घनश्याम मुंडा सहित ट्रेजरी ऑफिस के उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर को पुष्प माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। साथ हीं पदभार ग्रहण कर रहे ट्रेजरी ऑफिसर का स्वागत किया। इस अवसर पर पदभार ग्रहण करते नव पदस्थापित ट्रेजरी ऑफिसर गुलाब चंद उरांव ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि संजय विनीत होरो का स्थानांतरण जमशेदपुर अंचल में हुआ है। वहीं गुलाब चंद उरांव जो बोकारो में ट्रेजरी ऑफिस में हैं वे तेनुघाट में भी कार्य करेंगे। मौके पर कुंदन एक्का, स्वस्ति कुमार, जय प्रकाश झा सहित कार्यालय के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित थे।
47 total views, 1 views today