तबादला पर शर्मा को अधिकारियों व् कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी वर्कशॉप परिसर में 15 अप्रैल को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जारंगडीह के परियोजना अभियंता उत्खनन सह प्रबंधक विशाल शर्मा को प्रोन्नत होकर बीसीसीएल विरमित होने पर भावभीनी विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर विशाल शर्मा का वरीय प्रबंधक उत्खनन पद पर प्रोन्नति के साथ बीसीसीएल तबादला किया गया है। इसे लेकर 15 अप्रैल को वर्कशॉप परिसर मे तमाम कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता ने कहा कि विशाल शर्मा एक कुशल नेतृत्वकर्ता, मृदुभाषी एवं तमाम कर्मियों को एक साथ लेकर चलने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
खान प्रबंधक एसके यादव ने कहा कि सीमित साधन के बावजूद डंपरों में जान फुंकने वाला अच्छा सहयोगी मिला, जिन्होंने विभागीय उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया। आउटसोर्सिंग मैनेजर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि विशाल नाम ही नहीं बल्कि काम भी इनका विशाल रहा है। उप प्रबंधक उत्खनन लोकेश कुमार ने कहा कि इनसे उन्हें ढाई साल में काफी कुछ सीखने का मौका मिला है।
मौके पर संजय कुमार, जितेंद्र पासवान, बसंत ओझा, राजेंद्र तिवारी ने भी विचार व्यक्त कर माहौल को भावुक बना दिया। मंच संचालन अजय रविदास ने किया। मौके पर उपस्थित अधिकारी के अलावा मुकेश महली, दयाल, सुनील हांड़ी, आनंद, मोहन नायक, मनु मांझी, लालू श्याम, अब्दुल रहीम, साबिर अंसारी, जलेश्वर मांझी, प्रेमलाल, इस्लाम, राम दिनेश प्रसाद, विनोद बाउरी, शुरू मुंडा, बलेमा, संजय सरकार, जेजे सांगा, सुदामा महली सहित दर्जनों वर्कशॉप कर्मी उपस्थित थे। अंत में प्रोजेक्ट इंजीनियर विशाल शर्मा ने तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया।
वहीं प्रोन्नति के पश्चात शर्मा का परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित की गई, जिसमें परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार की उपस्थिति में जारंगडीह के सभी अधिकारियों ने विशाल शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी।
49 total views, 1 views today