बाबा साहेब के शिक्षित, समर्थ व् मजबूत भारत का सपना साकार कर रहे हैं मोदी

सोनपुर की सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का कथन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के भरपुरा शिव मंदिर सभागार में 15 अप्रैल को सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री उपस्थित थे।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग़ ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को कभी भी कांग्रेस ने राजनीतिक रुप से मजबूत होता देखना नही चाहा। बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए पंडित नेहरु ने स्वयं कैंप कर चुनाव हराने का प्रयत्न किया। उन्होंने कहा कि तब हिन्दू महासभा बाबा साहब के साथ मजबूती से खड़ा रहा। अपने और अपने परिवार के लिए जीवन काल में ही भारत रत्न लेने वाला कांग्रेस और इंडी गठबंधन बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य भी नही माना। यहां तक कि अपने परिवार के लिए सैकड़ों एकड़ भूमि स्मारक के लिए तो ले लिया पर बाबा साहब के लिए चार गज जमीन देना उचित नही समझा।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने एक सपना देखा था शिक्षित भारत, समर्थ भारत, मजबूत भारत। आज बाबा साहब के सपने को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। साथ ही बाबा साहब से जुड़े स्थल को पंच तीर्थ के रुप में विकसित कर बाबा साहब जिस सम्मान के हकदार थे उसे सम्मानित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित – वंचित समाज का समग्र विकास बाबा साहब का सपना था, जो आज मोदी सरकार साकार कर रही है। सभा की अध्यक्षता सारण जिला अनुसूचित मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने की। मौके पर महाराष्ट्र के सांसद अमर सालवे, पूर्व विधायक मनोज सिंह, कार्यक्रम के बिहार प्रभारी सुबोध पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बाबा साहब ने जिन संघर्ष और सपने के साथ संविधान निर्माण कर जिस भारत का सपना देखा था, आज उस भारत का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम प्रभारी सुबोध पासवान ने कहा कि बाबा साहब को राजनीतिक और सामाजिक रुप से प्रताड़ित करने वाले काग्रेस और इंडी गठबंधन बाबा साहब के मानने वाले दलित आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है। महाराष्ट्र से आये सांसद अमर सालवे ने कहा कि महाराष्ट्र बाबा साहब की कर्म भूमि रही है, जहां बाबा साहब को मोदी सरकार ने सम्मान अभियान के तहत अनेक संस्थान को स्थापित कर बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया है।

विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 अप्रैल को देश भर में चल रहे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम के तहत सारण जिला के हद में सोनपुर विधान सभा के भरपुरा शिव मंदिर सभागार में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, अभय कुमार सिंह, हेमनारायण सिंह, महामंत्री धर्मेन्द्र साह, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, मीरा देवी, भरत राम, जयशंकर बैठा, आदित्य छोटु, मुकेश सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सिंह, दिव्यांशु गौतम, सूर्य प्रकाश सिंह, राम विनोद सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 52 total views,  52 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *