अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में 15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने भारत रत्न बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सूद ने बाबा साहब के जीवन, उनके विचारों एवं उनके द्वारा सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का संघर्ष और चिंतन आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे तथा बाबा साहेब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
24 total views, 12 views today