सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह एवं वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों द्वारा डॉ अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सिंह ने कहा कि डॉ अम्बेडकर का सपना था कि ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो।
इस अवसर वरीय हिन्दी शिक्षक आर्य ने भी बाबा साहेब पर अपना विचार प्रस्तुत किया। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू कस्बे में हुआ था। उनका पूरा नाम भीमराव रामजी अंबेडकर था। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल उनके जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका है, बल्कि न्याय, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी जरूरी हो जाता है।

48 total views, 1 views today