प्रभारी जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

महादलित टोलों में विकास योजनाओं के अध्ययन को जानने के लिये लगेगा शिविर

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में छपरा सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत महतो मुसहरी महादलित टोला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही अब जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन, वंचित एवं पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना तथा रहिवासियों की आकांक्षाओं को जानना है। इसकी शुरुआत 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर छपरा प्रखंड के तेनुआ पंचायत महतो मुसहरी महादलित टोला में हुई।

यहाँ प्रभारी जिलाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का अयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में एक-एक शिविर का अयोजन किया जायेगा। शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक महादलित टोले के लिये एक नोडल अधिकारी रहेंगे। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

महतो मुसहरी टोला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सारण के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कार्यों एवं जीवनी की चर्चा करते हुये कहा कि बाबा साहेब ने न सिर्फ वंचितों एवं दलितों के उत्थान के लिये मार्ग प्रशस्त किया अपितु संविधान के निर्माण में भी सर्वोपरि भूमिका अदा की। इससे पूर्व बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आज के विकास शिविर में प्रभारी जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/देय लाभ का वितरण किया। लाभुकों के बीच ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, श्रम संसाधन विभाग के तहत विवाह योजना के लाभ का डमी चेक, समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत चश्मा वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया।

शिविर के आयोजन से पूर्व के सर्वे के आधार पर आयोजित शिविर में पात्र लाभुको को लाभान्वित किया गया। शेष वंचित को निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर लाभान्वित किया जायेगा। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 तरह की योजनाओं/सेवाओं का लाभ सभी पात्र को दिया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 64 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *