खदानों की सुरक्षा में माइनिंग स्टाफ की अहम भूमिका-इनमोसा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा ईसीएल डिवीजनल कमेटी की बैठक सतग्राम एरिया में आयोजित किया गया। अध्यक्षता इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बोकारो जिला के हद में बेरमो रहिवासी विजय कुमार सिंह ने किया।

ईसीएल डिवीजनल कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इनमोसा के राष्ट्रीय महामंत्री पी. एन. मिश्रा उपस्थित थे। मंच संचालन इनमोसा ईसीएल डिवीजनल कमेटी के अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती ने किया। बैठक में उपस्थित सीसीएल जॉइंट सेक्रेटरी हेमंत कुमार, डिविजनल सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार पांडेय, वाइस प्रेसिडेंट एम. एम. चौबे, के. डी. राम, मनोज कुमार सिंह, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री शीतल यादव, जॉइंट सेक्रेटरी बी. के. सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री पिनाकी बैनर्जी द्वारा सर्वसम्मति से सुरक्षा, उत्पादन तथा उत्पादकता पर चर्चा की गई।

कहा गया कि कोल इंडिया के विकास में इनमोसा का अमूल्य योगदान है। साथ ही साथ अपनी मांगों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें समयबद्ध प्रमोशन, रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर का प्रमोशन व्यवस्था, आवास की सुविधा जो नए माइनिंग स्टाफ ज्वाइन करके आ रहे हैं उनका समय पर आवास मुहैया कराना, मेडिकल सुविधा उच्च स्तर का होना चाहिए, पूरे कोल इंडिया में इनमोसा संगठन कैसे मजबूत हो और चार्ज अलाउंस में बढ़ोतरी, कॉरपोरेट सेफ्टी में इनमोसा की भागीदारी, माइनिंग स्टाफ का केरियर ग्रोथ, संघर्ष फंड एवं मेंबरशिप पर चर्चा की गई। साथ ही राजमहल के इनमोसा क्षेत्रीय सचिव शीतल यादव को नई दिल्ली में मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया। जिसका सभी ने उत्साहवर्धन किया।

बैठक को सफल बनाने में सतग्राम एरिया के सम्मानित प्रतिनिधिगण, अध्यक्ष लालचंद जसवारा, क्षेत्रीय सचिव राजेश महतो, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सोमनाथ मोहंती, पंकज सिंह, एस राय, सिद्धांतों बंदोपाध्याय, योगेश महतो, निखिल चंद्र, साइन दत्त, पोलास मंडल, प्रणव घोष, सुजय दास, देवेंद्र राय, उत्तम मांझी, संतोष पॉल, कबीर राज, प्रधान गंगा यादव, राजा सरकार, अनिर्वाण बनर्जी, संजय कुमार, रामकृष्ण साधु, संज कुमार, कृष्ण सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, अशोक यादव, अशोक पासवान को विशेष रूप से बधाई दिया गया।

 53 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *